कांग्रेस के प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने गुजरात में यूपी और बिहार के लोगों के साथ हो रही हिंसा को बीजेपी की सुनियोजित साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि लगातार गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले हो रहे है, यहां तक की जिन कारखानों में उत्तर भारतीय कामगार है, उन कारखानों को भी बंद कर दिया गया है.
गौरतलब है कि बीते 28 सितंबर को 14 माह कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में एक बिहारी कामगार का नाम सामने आने पर पूरे गुजरात में उत्तर भारतीयों पर लगातार हमले हो रहे है.
ऐसे में कांग्रेस के प्रवक्ता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए चर्चा के बाजार को और गर्म कर दिया है, इसके साथ ही सियासी गलियारों में सियासत की आग भी सुलगा दी है. बता दें कि इससे पहले भी इस मसले को लेकर अल्पेश ठाकोर का नाम सामने आया था, जिसे अल्पेश ने निराधार और बेबुनायादी करार दिया था.
इतना ही नही अल्पेश अपनी बेगुनाही को साबित करने के लिए कल उपवास पर भी बैठे थें, जिससे कि जनता को ये विश्वास दिलाया जा सके की वे बेगुनाह है और उन्हें इस मामले में जबरदस्ती फंसाने की कोशिश की जा रही है.
इस मामले में शुरु से लेकर अंत तक केवल सियासत ही देखने को मिली है. ऐसा कोई भी नेता नहीं था, जिसने इस मसले को लेकर राजनीतिक रोटियां सेंकने से गुरेज किया हो.