जहां एक ओर उत्तर भारतीयों के लोगों को पलायन का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर इस मसले का हल निकालने की जगह सियासत शुरु हो गई है. सभी दल इस घटना को लेकर एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
बीजेपी ने कहा कि, गुजरात हिसां के पीछे कांग्रेस का हाथ
बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिहं ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांगेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की सोची समझी साजिश है. कांग्रेस पूरे देश में नफरत फैलाकर देश को खंडित करना चाहती है. इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने कहा कि सब कुछ अल्पेश की सेना कर रही है. उधर अल्पेश ने कहा कि उनके लोग पूरे राज्य में शांति को स्थापित करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं और पिछले एक दो दिनों में काफी शांति आई है.
कांग्रेस ने पीएम मोदी से मांगा जवाब
इसके साथ ही, इस पूरे घटना क्रम को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात से ताल्लुक रखने वाले अहमद पटेल ने सरकार से इसे गंभीरता से लेने को कहा है और वहीं यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने इस पूरे मामले को सरकार पर निशाना साधा है.
जेडीयू ने कांग्रेस को लिखा पत्र
इस पूरे मामले को लेकर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि एक ओर आप अल्पेश ठाकोर को बिहार कांग्रेस को सह-प्रभारी बनाने चाहते तो वहीं दूसरी और अल्पेश की सेना बिहारियों के साथ गुजरात में कैसा सलूक कर रही है. इसके साथ ही नीरज कुमार ने कहा कि गुजरात का विकास केवल गुजरात के लोगों के दम पर नहीं हुआ है, बल्कि पूरे देश के लोगों का योगदान है. साथ ही उन्होंने कहा हर एक राज्य एक दूसरे पर आश्रित है.
पलायन का दावा
गौतलब है कि बीते 28 सितबंर को 14 महीने की मासूम के साथ बलात्कार के मामले में एक बिहारी कामगार का नाम आने पर पूरे प्रदेश में गुजरातियों का आक्रोश उत्तर भारत के लोगों पर इस कदर फूटा कि लगातार वहां पर उत्तर भारत के लोग पलायन कर रहे हैं.