congres spokes person manu singhvi talks about priyanka gandhi

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी की सक्रिय भूमिका पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रियंका का राजनीति में आना या न उनका निजी फैसला है. उन्होंने कहा कि प्रियंका ने ये तो नहीं कहा कि वो चुनाव लड़ने जा रही हैं या प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं. उनकी हर चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है यह बात सही है.

सिंघवी ने कहा कि उन्होंने काम करने का कुछ नियत क्षेत्र चुना है. उन्हें जो भूमिका अच्छी लगती है वही अपनाती हैं. उनका कांग्रेस के लिए योगदान भविष्य में भी जारी रहेगा. हां, आगे उनकी क्या भूमिका है उसके बारे में चर्चा करना मिथ्या है.

Read Also: विराट कोहली का चैलेंज एक्सेप्ट करते ही PM मोदी को मिला राहुल गाँधी का चैलेंज

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था कि प्रियंका गांधी आगामी चुनावों गेमचेंजर साबित हो सकती हैं. उन्होंने बयान दिया था कि प्रियंका गांधी के साथ होने से पार्टी को ताकत मिलती है. प्रियंका बैकडोर से काम करती हैं और पार्टी में उनका अहम योगदान है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here