हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के लिए आज कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है. यह घोषणापत्र शिमला स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में घोषणा पत्र मैनिफेस्टो के अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर ने किया जारी किया।
इस घोषणापत्र की ख़ास बात यह है कि इसमें हर वर्ग को लुभाने के लिए वाडे किए गये हैं. इस वादों का फायदा कांग्रेस को मिल सकता है इसलिए जो वादे किए गये हैं उसमें सभी वर्गों का ख़ास ख़याल रखा गया है. इसके अलावा देश के सबसे बड़े मुद्दे यानी बेरोज़गारी पर प्रहार करने के लिए इस पत्र में रोज़गार देने की भी बात है.
घोषणापत्र के अनुसार एक लाख रुपये तक का लोन ब्याजमुक्त मिलेगा। मजदूरी 350 रुपये होगी। मेधावी को लैपटॉप मिलेगा। इस मौके पर सुशील कुमार शिंदे मुख्यमंत्री, वीरभद्र समेत कई नेता रहे मौजूद थे।
जानिए और क्या है घोषणापत्र में ख़ास
-2 साल में अनुबंध कर्मी होंगे नियमित
-3 साल में मजदूर होंगे नियमित
– 1 लाख को नौकरी मिलेगी
-2003 के बाद के भर्ती कर्मचारी को पुरानी पेंशन बहाल