भोपाल। कबाड़खाना जमीन विवाद को लेकर चल रही अदालती लड़ाई अब सड़कों पर आती दिखाई दे रही है। एक पक्ष के वकील ने शुक्रवार को थाना कोहेफिजा पहुंचकर उनपर हमला होने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि चार अज्ञात युवकों ने उनपर हमला कर 23 जनवरी की पेशी पर कोर्ट पहुंचने पर हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दी है। इससे पहले 21 की पेशी के दौरान उनका कुछ लोगों से विवाद होने की बात भी उन्होंने अपनी शिकायत में कही है।
पिछले रविवार को कबाड़खाना स्थित विवादित मामले में गुरूवार से शुरू हुई पुन: सुनवाई के बाद अगली तारीख 23 जनवरी तय की गई है। इससे पहले शुक्रवार को इस मामले में एक पक्षकार श्याम नागवार के वकील जगदीश छवानी पर हमला किए जाने की शिकायत थाने में की गई है। छवानी का कहना है कि उन पर दो मोटर साइकिल पर आए चार युवकों ने हमला किया और शनिवार की पेशी में अदालत न पहुंचने की धमकी दी है। इधर गुरूवार को वक्फ ट्रिब्यूनल में हुई पेशी के दौरान मौजूद रहे लोगों का कहना है कि पेशी के दौरान ऐसे हुलिए और उम्र के लोग अदालत में मौजूद ही नहीं थे, जैसा छवानी ने अपनी शिकायत में वर्णन किया है। इस दौरान महज केस से जुड़े लोग ही पहुंचे थे, जिनकी मौजूदगी पर वकील जगदीश छवानी ने आपत्ति उठाई थी।
यह है पूरा मामला
संघ कार्यालय केशव निडम के सामने स्थित 37 हजार वर्गफीट जमीन का मामला लेकर मो. सुलेमान और मो. इमरान फिर वक्फ ट्रिब्यूनल में पहुंच गए। उन्होंने इसके साथ ही सिंधी कॉलोनी और काजी कैंप सहित आसपास की 6.5 एकड़ जमीन को कब्रिस्तान बताया है। इसमें उन्होंने विधायक आरिफ अकील का शपथ पत्र प्रस्तुत किया है। इसमें अकील ने इस पूरे क्षेत्र में कब्रिस्तान होने की बात कही है। उन्होंने शपथ पत्र में कहा कि 37 हजार वर्गफीट का कब्जा गैर कानूनी तरीके से राजदेव ट्रस्ट को सौंपा गया। दावा किया कि उन्हें प्रशासन ने स्थल पर जाने से रोका। इससे पहले हाई कोर्ट ने यह जमीन राजदेव ट्रस्ट को सौंपने के आदेश दे चुका था। इसके बाद भोपाल में तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू और 11 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगाकर इस जमीन को राजदेव ट्रस्ट के कब्जे में दी जा चुकी है। जमीन के चारों तरफ दीवार उठा दी गई है।
बॉक्स
कोशिश फिर तारीख बढ़ाने की
कबाड़खाना भूमि को लेकर वक्फ ट्रिब्यूनल में याचिका लगाने वाले मोहम्मद सुलेमान का कहना है कि अर्जेंट हियेरिंग के इस मामले में राजदेव ट्रस्ट पहली ही तारीख में कागज मौजूद न होने की बात कहते हुए तारीख बढ़वा चुका है। शनिवार को होने वाली अगली पेशी से बचने के लिए मनगढत आरोप और बनावटी कहानियों से तारीख बढ़वाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बॉक्स
बढ़ी चौकसी, लगाया बल
शुक्रवार को एडवोकेट जगदीश छवानी पर हुए हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। जहां कबाड़खाना स्थित विवादित भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है, वहीं यहां पर पुलिस बल भी बढ़ा दिया गया है। इधर शनिवार को वक्फ ट्रिब्यूनल में होने वाली सुनवाई के दौरान भी बल तैनात करने की तैयारी कर ली गई है।

——————————-

खान अशु

Adv from Sponsors