मुजफ्फरनगर: महिलाओं से छेड़छाड़ की घटना को लेकर 2013 में दंगे की आग में झुलस चुके जनपद मुजफ्फरनगर में एक बार फिर छेड़छाड़ के बाद हालात तनावपूर्ण है। ताजा मामला मोहल्ला रामलीला टिल्ला का है। जहां दो पक्षों के बीच छेड़छाड़ के मामले को लेकर कहासुनी के बाद दो समूहों के बीच जमकर मारपीट के साथ ही पथराव भी हो गया। हालत बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं, जिसके बाद पूरे इलाके में भारी सुरक्षा तैनात कर दिया गया है।
इलाके के थाना प्रभारी अनिल के मुताबिक यह घटना शुक्रवार शाम को हुई और स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि समस्या उस समय शुरू हुई जब एक युवक ने एक महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ की जिसका उसके परिवार ने विरोध किया। पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में एक व्यक्ति को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना शुक्रवार को शामली के माजरा रोड इलाके में हुई। थाना प्रभारी सुभाष राठौर के मुताबिक सूरज नाम का व्यक्ति एक अन्य युवक के साथ मोटरसाइकिल पर आया और कुछ छात्राओं के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की।