इस बार होली 20 मार्च को है, 21 मार्च को पूरा देश रंगों से सराबोर होगा लेकिन हम आपको बताना कहते हैं की रंगों के इस पर्व का राशियों से ख़ास जुड़ाव है। इसलिए अगर रंगों का चुनाव अपनी राशि के हिसाब से करेंगे तो हानि बिलकुल भी नहीं होगी बल्कि लाभ ही लाभ होगा और आपका जीवन भी हलोई के साथ मंगलमय हो जाएगा।

मेष-वृश्चिक – स्वामी मंगल और इनका रंग लाल है. ऐसे में इस राशि के लोग लाल रंग से होली खेलें. वृषभ-तुला – स्वामी शुक्र और इनका रंग सफेद है. इस राशि के लोगों को सफेद वस्त्र पहनें और पीले, आसमानी रंग से होली खेलें.

मिथुन-कन्या – स्वामी बुध और रंग हरा है. इस राशि के लोग गाय को हरा चारा खिलाएं. हरे रंग से होली खेलें.

कर्क- राशि के स्वामी चंद्रमा और रंग सफेद है. इस राशि के लोग सफेद आक के फूलों से शिव का पूजन कर पीले, केसरिया, हरे रंग से होली खेलें.

सिंह – स्वामी सूर्य है. लाल, पीला, मैरून और नारंगी सूर्य से संबंधित हैं. सूर्य को लाल गुलाब मिश्रित जल से अ‌र्घ्य देकर लाल रंग से होली खेलें.

धनु-मीन -स्वामी गुरु हैं. इस राशि के लोग सुबह शिव की पीली हल्दी की गांठों से पूजन करें. पीले रंग से होली खेलें.

मकर-कुंभ – स्वामी शनि और रंग नीला है. नीले, सफेद, काले, भूरे रंगों से होली खेलें. होली पर असहाय की मदद और काले कुत्ते को रोटी खिलाएं.

ग्रहों और नक्षत्रों का अद्भुत संयोग लोगों को आक्रामक नहीं होने देगा. जिससे बवाल की संभावना काफी कम है. वहीं, सर्वा‌र्द्ध सिद्धयोग मनोकामना पूरी करेगा.

Adv from Sponsors