नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। उत्तर प्रदेश एटीएस ने 5 राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर आतंकियों के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। जिसमे 5 संदिग्ध आईएस आतंकी गिरफ्त में आए। खुलासा हुआ कि ये सभी आतंकी आईएस के खुरासान मॉड्यूल से ताल्लुकात रखते हैं। पुलिस के हत्थे चढ़े आतंकियों ने जो बताया वो सुनकर सुरक्षा विभाग भी सकते में आ गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह आंतकी मॉड्यूल कुछ महीने पहले सामने आए कानपुर–लखनऊ वाले पहले खुरासान मॉड्यूल से बिल्कुल अलग है। दरअसल गिरफ्त में आए आतंकियों ने बताया कि वो आपस में कोड–वर्ड में बात करते हैं। खुलासा किया की ये लोग चना, लड्डू, बड़ा काम और मसाला जैसे कोड वर्ड का इस्तेमाल करते थे।
एटीएस पिछले लंबे वक्त से इन संदिग्धों पर नजर बनाए हुई थी। एटीएस के साथ–साथ कई अन्य खुफिया एजेंसियों ने इनको कोर्ड–वर्ड में बात करते हुए ट्रेस किया था। शुरुआती पूछताछ में ये बात सामने आई है कि ये हथियारों को चना, छोटे बमों के लिए लड्डू, विस्फोट के लिए इस्तेमाल होने वाले पाउडर के लिए मसाला जैसे की वर्ड का इस्तेमाल करते हैं।
पूछताछ में जानकारी मिली कि इनके मॉड्यूल में 11 सदस्य शामिल हैं। इन लोगों ने सोशल मीडिया पर ISIS से प्रभावित होकर इस मॉड्यूल को तैयार किया था। एटीएस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आतंकी साजिश के लिए फंड कहां से और कैसे हासिल किया जाता था।