नई दिल्ली : देश में आज रात 12 बजे के बाद जीएसटी लागू होने वाला है ऐसे में केंद्र सरकार ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस मौके पर एक मेगा ओपनिंग शो का भी आयोजन किया जा रहा है लेकिन जहाँ GST को लेकर केंद्र सरकार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में जीएसटी को लेकर अभी अभी कुछ कसर बाकी रह गयी है तभी तो योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री को जीएसटी का मतलब तक नहीं पता है.

इसके अलावा सबसे हैरानी की बात यह है कि योगी ने अपने मंत्रियों को जीएसटी से जुड़ी सभी अफवाहों को दूर करने की जिम्मेदारी सौंपी है ऐसे में जब मंत्री जी को ही जीएसटी का फुल फॉर्म नहीं मालूम तो वो प्रदेश की जनता को इस बिल के बारे में कैसे जागरूक करेंगे. सोशल मीडिया पर सीएम योगी के इन्हीं मंत्री जी का एक विडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वो जीएसटी का मतलब तक नहीं बता पा रहे हैं.

जब मीडिया ने समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री से पूछा कि आप जीएसटी का फुल फॉर्म पर बता दीजिए तो मंत्री जी इस सवाल पर बगले झांकते नजर आए और जवाब नहीं दे सके.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here