नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से अपनी पुरानी जिंदगी में लौटने वाले हैं. बहुत जल्द फिर से योगी आदित्यनाथ एक महंत की भूमिका में नज़र आने वाले हैं. योगी आदित्यनाथ आठ व नौ जुलाई को गोरखपुर में गुरु बनकर दीक्षा देंगे इसके फ़ौरन बाद वो दोबारा प्रदेश के मुख्यमंत्री की भूमिका में आ जाएंगे.
गोरक्षनाथ पाठ के महंत से मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ दो दिन के लिए गोरखपुर में पूरी तरह मठ के मुखिया का जिम्मा निभाने में फोकस करेंगे। योगी आदित्यनाथ को सूबे के मुखिया से लेकर अपने गोरक्षपीठ मठ की धार्मिक परंपराओं की भी जिम्मेदारी निभाना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल लखनऊ से चलकर 10:30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से कश्मीर में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान साहब शुक्ला के मूल निवास मझगांवा जाकर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद सरकारी स्कूल में ड्रेस वितरण समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद गोरखपुर मंदिर आएंगे।
गोरक्षपीठाधीश्वर होने पर गुरु पूर्णिमा के दिन योगी आदित्यनाथ को मठ की परंपरा के अनुसार गुरु का भेष धारण करना होगा। इसके बाद नाथ संप्रदाय के अनुयायियों को दीक्षा देंगे। योगी आदित्य नाथ जहाँ एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री पद का निर्वहन कर रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ वो धर्म-कर्म को भी अच्छी खासी अहमियत देते हैं.