नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह के भतीजे आकांक्ष की मौत हो गयी है. आकांक्ष के सिर में गंभीर चोट आई थी और खून का थक्का जैम जाने के कारण उनकी मौत हो गयी है. सेक्टर 9 के बूम कैफे में पार्टी करने के दौरान कुछ लोगों से आकांक्ष की कहा सुनी हो गयी थी बाद में उनलोगों ने आकांक्ष के ऊपर बीएमडब्लू चढ़ा दी थी जिससे आकांक्ष गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
जानकारी के मुताबिक आकांक्ष के साथ मारपीट भी की गयी थी. ऐसा पता चला है की आकांक्ष के दोस्त शेरा और बलराज का पुराना विवाद था जो की पार्टी करने के दौरान फिर से निकल के सामने आ गया. यह पार्टी सुबह पौने पांच बजे तक चली इसके बाद शेरा और बलराज में मारपीट होने लगी जिसे छुड़ाने के लिए आकांक्ष उसका दोस्त राजन और करण बीच में आ गये बाद में तीनो सेक्टर 9 वापस चले गये.
इन लोगों के जाने के बाद शेरा वहीं रुका रह गया और जब आकांक्ष उन्हें लेने के लिए वापस आया तो बलराज और उसके साथी ने आकांक्ष के ऊपर अपनी बीएमडब्लू कार चढ़ा दी है. आकांक्ष लगभग 50 मीटर तक गाडी के नीचे घसीटता चला गया जिसकी वजह से उसके सर में चोट आ गयी थी.
इस घटना के बाद आकांक्ष को पीजीआई में भर्ती कराया गया जहा 36 घंटे चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गयी. इस मामले में बलराज और हरमहताब की तलाश की जा रही है. गुरूवार को सीएम का पूरा परिवार चंडीगढ़ पहुंच चूका है.