जयपुर। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की तैयारी तेज़ हो गई हैं! ये कई मायनों में अहम होने वाली है! इस बैठक की सबसे खास बातयह है कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की मदद के लिए दो उपाध्यक्ष भी नियुक्त किए जा सकते हैं! वहीं इस बैठक में राहुल गांधी के पदभार संभालने के लिए भी कुछ नेता आवाज उठा सकते हैं!

मीटिंग से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि 23 वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा माननीय सीपी को पत्र लिखने वाला समाचार अविश्वसनीय है और अगर यह सच है – तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है! इस बात को मीडिया में जाने की कोई आवश्यकता नहीं थी! मेरा दृढ़ता से मानना है कि माननीय सीपी श्रीमती सोनिया गांधी जी को पार्टी का नेतृत्व करते रहना चाहिए।

इस निर्णायक मोड़ पर जहां लड़ाई हमारे लोकतंत्र के लोकाचार को बचाने की है. उन्होंने हमेशा चुनौतियों का सामना किया है. लेकिन अगर उन्होंने अपना मन बना लिया है तो मेरा मानना है कि राहुल गांधी को आगे आना चाहिए और कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए क्योंकि देश को हमारे संविधान-लोकतंत्र को बचाने के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।

हैकिंग का डर

कल होने वाली इस बैठक में हैकिंग भी एक बड़ी समस्या बनकर उभरेगी. हैकिंग का डर बीजेपी से नहीं बल्कि पार्टी को अपने ही नेताओं से होगा! दरअसल नेतृत्व के संकट से जूझ रही कांग्रेस पार्टी इस पर अंतर्कल्ह से जूझ रही है।

कांग्रेस के कई नेता पार्टी के अंदर हो रही परेशानियों को सार्वजनिक करना चाहते हैं! ऐसे में कल होने वाले महामंथन सभी सदस्यों को आईडी दी जाएगी! इसके अलावा इसी हैंकिग के डर से ये बैठक ज़ूम के बजाय वेब एक्स पर होगी।

शाकिर शेख़

Adv from Sponsors