Water-Treatment-Plantचार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने से दिल्ली के कई इलाकों में पानी का संकट गहरा गया है. एनडीएमसी एरिया सहित कई पॉश इलाकों में रविवार से ही पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है. जिसके कारण पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. हालांकि जल बोर्ड टैंकरों से पानी पहुंचा रहा है लेकिन डिमांड के हिसाब से सप्लाई नहीं हो पा रही है.

गौरतलब है कि मुनक कनाल में लीकेज की रिपेयरिंग और यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ने के कारण रविवार को ही दिल्ली के चार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने पड़े. जो चार प्लांट बंद हुए हैं, उनमें वजीराबाद, चंद्रावल, द्वारका और ओखला शामिल हैं. दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार सुबह कहा, आज सुबह चंद्रावल प्लांट से आंशिक रूप से पानी की सप्लाई शुरू की गई है और हम चरणबद्ध तरीके से सप्लाई बढ़ा रहे हैं. इमरजेंसी के लिए टैंकर से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. एक दिन की ही दिक्कत है और आज से ही प्रॉडक्शन शुरू होने की उम्मीद है. जल मंत्री ने यह भी कहा कि जल बोर्ड ने केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को यमुना के पानी के सैंपल की जांच करने को कहा है, जिससे पता चल सके कि पानी की क्वॉलिटी की वर्तमान स्थिति क्या है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here