cinevista studio caught fire in mumbai

मुंबई में एक के बाद एक आग लगने की घटनाएं हो रही हैं जिसमें अब तक दो दर्ज़न से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि अब फिर से उत्तर मुंबई के कांजुरमार्ग इलाके में स्थित सिनेविस्टा स्टूडियो में शनिवार रात भीषण आग लग गयी जिसमें झुलसकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. इस हादसे में पूरा स्टूडियो जलकर खाक हो गया.

जानकारी के मुताबिक़ इस हादसे में जलकर जिस शख्स की मौत हुई है वह और कोई नहीं बल्कि स्टूडियो के ही साउंड इंजीनियर का शव है जिसकी पहचान की जा चुकी है.जिस समय यहां आग लगी तब वहां टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा के शो ‘बेपनाह’ की शूटिंग भी चल रही थी. आग में सेट भी चपेट में आ गया.

स्टूडियों में लगी आग को काबू करने के लिए यहाँ पर दमकल की 12 गाड़ियां मौजूद थी तब जाकर कहीं आग पर काबू पाया जा सका. आग ने स्टूडियो के 3000 वर्ग फुट के ग्राउंड फ्लोर के साथ ही फर्स्ट फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया, जहां आमतौर पर शूटिंग होती है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है.

Read Also: मुंबई आग: हुक्के की चिंगारी बनी थी पब में लगी भीषण आग की वजह

पिछले कुछ दिनों में मुंबई में आग लगने की ये तीसरी बड़ी घटना है. 29 दिसंबर को मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड में लगी आग में 14 लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले 18 दिसंबर को साकीनाका में एक इमारत में लगी आग में 12 लोगों की मौत हो गई थी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here