टेक्नोलॉजी के इस दौर में चीन ने कुछ ऐसा किया है जिसे जानकार आप सोच में पड़ जाएंगे कि क्या ऐसा भी हो सकता है. चीन ने विज्ञापन का एक नया तरीका निकाला है, जिसे देखे बिना आप रह नहीं पाएंगे.
चीन का विज्ञापन का यह तरीका सबसे अलग और अनोखा है. यहाँ लड़कियों की जांघों पर विज्ञापन चपका कर प्रचार किया जा रहा है. ऐसा इसलिए ताकि लोगों को विज्ञापन का ये अनोखा तरीका हमेशा लोगों को याद रहे और जांघों पर विज्ञापन पढ़कर वो आकर्षित हो सके.
ये भी पढ़ें: शॉकिंग: लोगों में बलात्कार की प्रवृति बढ़ा रहा यह गेम
दरअसल, चीन की एक कम्पनी ने सैनिटरी टॉवल बेचने के मकसद से यह नया तरीका निकाला है. इसमें लड़कियों को जांघों पर विज्ञापन चिपकाया जाता है और फिर प्रोडक्ट के विज्ञापन चिपका दिए जाते हैं. इसके बाद लड़कियों को भीड़-भरे बाजारों में जाना होता है जहाँ लोग जांघों पर लगे विज्ञापन देख और पढ़ सके.
इस विज्ञापन को करने के लिए लड़कियों को अच्छी-खासी रकम भी मिलती है. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक प्रोडक्ट पहुंचाने के लिए कंपनी ये तरीका अपना रही है. विज्ञापन के साथ ही इन लड़कियों की जांघों पर कंपनी एक बार कोड भी लगाती है, जिसे लोग जाँघों से स्केन भी कर सकते हैं.