मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत और अन्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और अशोक लवासा ओपी रावत के साथ चुनावी समीक्षा के दौरे के लिए 22 अक्टूबर को तेलगांना रवाना होंगे. हालांकि इससे पहले भी आधिकारिक सूचना देकर कहा गया था कि तेलगांना में हो रहे विधानसभा चुनाव की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी तेलंगाना के दौरे पर जाएंगे.
बता दें कि बीते 7 सितबंर को तेलगांना विधानसभा भंग हो गया था, जिसके चलते वहां दुबारा चुनाव कराने की नौबत आ गई थी. इसलिए पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि 2019 के लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी करवाए जाएंगे, लेकिन मंत्रिमंडल की अनुशंसा के बाद चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों की तारीखें तय करते हुए तेलगांना विधानसभा के चुनाव की भी ताऱीख तय कर दी.
गौरतलब है नवबंर और दिसबंर में तेलंगाना सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर चुनाव आयोग की तैयारियों के साथ-साथ राजनीतिक दलों की भी सक्रियता चरम सीमा पर है. हालांकि इस चुनाव में तमाम सियासी दलों के नेता अपना भाग अजमा रहे हैं. फिलहाल इस चुनावी समर में कौन जीतता है और कौन नहीं ये तो आना वाला वक्त ही बताएगा.