छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्टेट बैंक के सामने ठेकेदार के कर्मचारी से 13 लाख रूपए की लूट के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता, उसके बेटे और रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है. रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने आज यहां बताया कि जिले के खरसिया में दो दिन पूर्व स्टेट बैंक के सामने 13 लाख रूपए की लूट के मामले में पुलिस ने अडभार नगर पंचायत के अध्यक्ष, उसके बेटे और रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है. सिंह ने बताया कि इस लूट का मुख्य आरोपी कार्तिक राम रात्रे (40 वर्ष) पिछले 10 वर्षों से लगातार अडभार नगर पंचायत का अध्यक्ष है.
वहीं, उसका बेटा विक्रम रात्रे (22 वर्ष) भी इस घटना का आरोपी है. वहीं तीसरा आरोपी चित्रसेन सतनामी (37 वर्ष) विक्रम रात्रे का साला है. सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से 13 लाख रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन, एक बाइक और मोबाइल जब्त किया है. इधर भारतीय जनता पार्टी के अडभार मंडल के नेताओं ने बताया कि कार्तिक राम रात्रे भाजपा का सक्रिय सदस्य है, वहीं उसका बेटा विक्रम रात्रे भारतीय जनता युवा मोर्चा का सदस्य है.