Chelsea-Covington

अक्सर देखा जाता है कि सभी नियम-कानून महिलाओं को फॉलो करना होता है और पुरुष खुलेआम अपनी मर्जी के हिसाब से रहते हैं, इनपर कोई भी नियम लागु नहीं होते हैं. जी हां, पुरुष अपनी मर्जी के हिसाब से कपड़ें पहनते है या फिर बिना बनिया के, खुले सीने कही भी सबके सामने आ जाते है फिर कभी भी चले भी जाते है. ऐसे में इन्हीं नियमों का विरोध करते हुए एक महिला पिछले तीन साल से टॉपलेस होकर खुलेआम सडकों पर निडर घूम रही है.

अमेरिका के कई प्रांतों और दुनिया में अधिकांस जगहों पर महिलाओं का सार्वजनिक तौर पर खुले ब्रेस्ट में दिखना अपराध माना जाता है. ‘गो टॉपलेस’ के मुताबिक उताह में तो ब्रेस्ट दिखाना अवैध व दंडनीय अपराध माना जाता है.

दरअसल 27 साल की चेल्सिया कोविंगटन पिछले 3 साल से सार्वजनिक तौर पर टॉपलेस होकर लोगों के सामने आ रही हैं. महिला का कहना है कि पुरुष बिना सीना ढंके बेबाक सार्वजनिक तौर पर घूमते हैं. इसी तरह महिलाओं को भी अपनी मर्जी से बिना सीना ढंके चलने-घूमने की आजादी होनी चाहिए.

यह भी पढ़े: इस देश में शादी करने पर लड़कियों को छोड़नी पड़ती है नौकरी

जानकारी के लिए बता दें कि वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क में महिला टॉपलेस होकर पब्लिक जगहों पर घूम सकती है, कोविंटन पिछले 3 साल से बिना ब्रेस्ट ढंके ही जाती हैं. वह अपने अनुभवों को अपने ब्लॉग पेज पर साझा भी करती हैं. महिला अधिकारों और लैंगिग समानता के लिए यह उनकी कोशिश का हिस्सा है.

बता दें कि 2014 में विलीस नाम की एक महिला इंस्टाग्राम की सेंसरशिप पॉलिसी के विरोध में टॉपलेस होकर पूरे न्यूयॉर्क शहर में घूमी थीं. कई और महिलाएं भी खुले ब्रेस्ट के साथ सार्वजनिक स्थान पर जाने को लेकर लड़ रही हैं.

यह मुद्दा उस समय अंतरराष्ट्रीय निशाने पर आया जब अपने बच्चे को दूध पिलाने की सामान्य तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डालने वाली कई महिलाओं की ऐसी तस्वीरें हटा दी गईं या फिर उनके अकाउंट को ही सस्पेंड कर दिया गया.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here