charted plane crash in mumbai

मुंबई के घाटकोपर में सर्वोदय अस्पताल के पास एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया. हादसे में 5 लोगों की जान गई, जिसमें एक राहगीर शामिल है. ये चार्टर्ड प्लेन जुहू एयरपोर्ट से टेस्टिंग के लिए उड़ा था, तभी क्रैश हो गया. क्रैश होने के बाद चार्टर्ड प्लेन धू-धू कर जलने लगा और एक निर्माणाधीन इमारत से जा टकराया. हादसे के बाद पूरे इलाक़े की घेराबंदी कर दी गई है. चार्टर्ड प्लेन में लगी आग बुझाने की कोशिश जारी है. मौक़ पर दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस पहुंच गई हैं. राहत और बचाव का काम जारी है.

यह विमान मुंबई के घाटकोपर रिहायशी इलाक़े में क्रैश हुआ है. यह विमान उतरने से पहले क्रैश हुआ है. पुलिस ने बताया है कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. बीजेपी के विधायक राम कदम ने कहा है कि प्‍लेन क्रैश में पांच लोगों की मौत हुई है. इस में से चार लोग प्‍लेन में सवार थे जिनकी इस हादसे में मौत हो गई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्लेन का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है. उधर, डीजीसीए यानी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन की टीम जांच के लिए रवाना हो चुकी है.

इस विमान के क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई थी जिसके बाद यहाँ काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी और बाद में यहाँ पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बता दें कि यह बीचक्राफ्ट किंग एयर सी 90 टर्बोप्रॉप विमान था. यह विमान निर्माणाधीन इमारत के पार दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here