भोपाल। भोज मुक्त विश्वविद्यालय के नियमित कर्मचारी, विश्वविद्यालय के कुलपति जयंत सोनवलकर की वादाखिलाफी के खिलाफ एक बार फिर से सड़कों पर आ गए हैं। भोज विश्वविद्यालय के नियमित कर्मचारियों को सातवां वेतनमान, जो दो साल पहले बोर्ड की बैठक में स्वीकृत होने के बाद भी नहीं मिल पाया है। जिसके चलते दो सप्ताह पहले कर्मचारियों ने आंदोलन किया था।

सात दिन आंदोलन चलने के बाद भोज विश्वविद्यालय के कुलपति ने कर्मचारियों से वादा किया था कि वे एक सप्ताह में सातवें वेतनमान के आदेश कर देंगे, लेकिन कर्मचारियों से किए गए वादे के दो सप्ताह बीतने के बाद भी सातवें वेतनमान के आदेश नहीं किए गए हैं। अब कुलपति कर्मचारियों से बोलते हैं कि जब वे भोज विश्वविद्यालय से जाएंगे, तब सातवाँ वेतनमान देकर जाएंगे। गौरतलब है कि भोज विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार त्रिपाठी सातवें वेतनमान की फाईल पाँच बार बढ़ा चुके हैं कि प्रंबध बोर्ड की बैठक में दो वर्ष पहले स्वीकृत हो चुका है, इसलिए सातवां वेतनमान कर्मचारियों को दिये जाने की स्वीकृति दे, लेकिन कुलपति हर बार फाईल को दबाकर बैठ जाते हैं, जिससे कर्मचारी आक्रोशित हैं और आंदोलन कर रहे हैं। भोज विश्वविद्यालय अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अनिल भार्गव ने बताया कि कर्मचारियों को सातवाँ वेतनमान दिए जाने के निर्देश उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और प्रोटेम स्पीकर दे चुके हैं, उसके बावजूद कुलपति नहीं दे रहे हैं।

कुलपति ने पहले वादा किया फिर मुकर गए हैं, इसलिए कर्मचारियों ने फिर से भोज विश्वविद्यालय में आंदोलन चालू कर दिया है, जिससे विश्वविद्यालय के काम काज ठप्प हो गया है। भार्गव ने बताया कि कर्मचारियों की दिन-रात मेहनत के कारण आज विश्वविद्यालय खड़ा है और कुलपति विश्वविद्यालय की आय से अपनी सुविधाओं में कोई कमी नहीं कर रहे हैं लेकिन कर्मचारियों को उनका हक और अधिकार नहीं दे रहे, जबकि सभी अन्य विश्वविद्यालय के नियमित कर्मचारियों को सातवाँ वेतनमान मिल चुका है। बुधवार के आंदोलन को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेता रमेश राठौर ने कहा कि जिस कुलपति के 80 लाख घोटाले की जाँच सीबीआई कर रही है, कुलपति की पीएचडी में भी विवाद है, वे कुलपति की योग्यता पूरी नहीं करते हैं, ऐसे कुलपति को हटाया जाना चाहिए। आंदोलन को कर्मचारी नेता चन्द्र शेखर परसाई, अनिल वाजपेयी, गजेन्द्र कोठारी, ओपी कटियार, श्यामसुंदर शर्मा ने भी संबोधित किया।

 

ख़ान आशु,भोपाल

Adv from Sponsors