नई दिल्ली : देश में चार दिनों में दो रेल हादसों के बाद लोग घबरा गए हैं इतना ही नही अब खबर आ रही है कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अशोक कुमार मित्तल ने इस्तीफा दे दिया है. ए.के.मित्तल ने अपना इस्तीफा भारतीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु को सौंप दिया है.

बता दें कि पिछले शनिवार 20 अगस्त को यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली में कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और आज 23 अगस्त यूपी के ही औरेया में कैफियत एक्सप्रेस डंफरसे टकरा गई और उसके दस डिब्बे पटरी से उतर गए.

ऐसे में देश में लगातार हो रहे ट्रेन हादसों के बाद रेलवे पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे. विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा था. यहां तक की पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने मुजफ्फरनगर हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु से इस्तीफा देने की मांग की थी.

हालांकि मुजफ्फरनगर हादसे के बाद रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जूनियर इंजीनियर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, सीनियर डिवीजन इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया था. वहीं, उत्तर रेलवे के चीफ ट्रक इंजीनियर का तबादला और डीआरएम दिल्ली, GM उत्तर रेलवे और रेलवे बोर्ड के मेंबर इंजीनियरिंग को छुट्टी पर भेज दिया था.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली में कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस रेल हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 97 से ज्यादा लोग घायल गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here