नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद और केंद्रीय महिला एवं बालविकास मंत्री मेनका गांधी की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें जिला अस्पताल के के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक़ मेनका गांधी को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया है.
बाद में डाक्टरों ने बताया कि मेनका गांधी के गॉल ब्लैडर में पथरी है. तबियत बिगड़ने के बाद मेनका गाँधी को दिल्ली रेफर कर दिया गया हैं जहाँ पर उनका इलाज किया जाएगा. ऐसी जानकारी मिली है की मेका गांधी को विमान की मदद से जल्द से जल्द दिल्ली पहुंचाने का प्रबंध किया जा रहा है.
दरअसल मेनका गांधी दो दिनों के दौरे पर शुक्रवार को ही पीलीभीत पहुंची थी. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करने के अलावा विकास कार्यों का जायजा भी लिया. केंद्रीय मंत्री इसके बाद दिमागी बुखार से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान का उद्घाटन करने पहुंची थीं लेकिन यहाँ पर उनकी तबियत बिगड़ गयी जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और अब उन्हें विमान से दिल्ली भेजने की तैयारी की जा है है.