बीते कई दिनों से हिन्दूस्तान की जनता पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दाम से त्रस्त थी, लेकिन आज केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण ने जेटली बड़ी राहत की खबर सुनाते हुए सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है. जी हां, उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि सरकार ने पेट्रोल और डीजल के एक्साइस डयुटी को 1.50 रुपए कम कर दिया है.

बता दें कि सरकार के इस कदम से उपभोक्ता को 2.50 रुपए पेट्रोल और डीजल कम कीमत पर मिलेगा. इसके साथ ही केन्द्रीय वित्त मंत्री ने राज्य सरकारों से भी गुहार लगाई है कि वो भी एक्साइज ड्यूटी को कम करे, उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार ऐसा करती है तो उपभोक्ताओं को करीब पेट्रोल और डीजल पर 5 रुपए की राहत मिलेगी.

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से देश की जनता पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों से त्रस्त थी. जिसको लेकर लगातार विपक्षी पार्टियां भी केन्द्रीय सरकार पर जुबानी हमला कर रही थी.

पेट्रोल और डीजल को लेकर सरकार कोई बड़ा कदम उठा सकती है इस बात के कयास कल से ही लग रहे थे, क्योंकि कल कैबिनेट की भी बैठक हुई, जिसमें पेट्रोल और डीजल को कम करने के उपाय तलाशे गए थे.

आज उस बैठक का परिणाम हम सबके सामने मौजूद है. इसके साथ ही केन्द्रीय वित्त मंत्री ने खुद इस बात को स्वीकारा कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमत के चलते आम जनमानस को बेहद समस्याओं का सामना करना पड़ा था.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here