नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को शनिवार को करारा झटका लगा है। दरअसल लालू और राबड़ी देवी को अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से पटना एयरपोर्ट पर विशेष सुविधा दी गयी थी जिसके तहत दोनों ही बिना किसी दिक्कत के सीधे हवाई पट्टी पर जा सकते थे लेकिन अब ये दोनों एयरपोर्ट की इस विशेष सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे क्योंकि ये सुविधा अब समाप्त कर दी गयी है.
काफी दिनों से बेनामी संपत्ति विवाद में फंसे लालू प्रसाद यादव के लिए ये खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है लेकिन अब इस सुविधा के समाप्त होने के बाद लालू की दिक्कतों में और इजाफा हो गया है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को सीधे एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर जाने की सुविधा मिली हुई थी। केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने इसी विशेष सुविधा को खत्म किया है। इससे पहले लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को भारत पेट्रोलियम कॉपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) द्वारा दिए गए पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था.