नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : शशिकला और विधायक दल के नेता इदापड्डी के. पलनिसामी पर पार्टी विधायकों को बंधक बना कर रखने के लिए साथ ही उनका अपहरण कर उन्हें रिजॉर्ट में गैरकानूनी ढंग से कैद करने का आरोप लगाया गया है।
मदुरै सीट से विधायक एस. एस. सरवनन ने पुलिस से इस बात की शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने यह कदम उठाया। सोमवार को गोल्डन बे रिजॉर्ट से वेश बदलकर बाहर निकले सरवनन ने DGP के पास जाकर शशिकला और पलनिसामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने ये कदम उठाया है.
सरवनन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 8 फरवरी से ही सभी विधायकों को बंधक बनाकर रिजॉर्ट में रखा हुआ है. यहाँ तक की जब शशिकला की गिरफ्तारी का आदेश हुआ तब भी रिजार्ट से एक भी विधायक बाहर नही आया.
सरवनन ने आरोप लगाया है इन विधायकों को डरा-धमकाकर रिजॉर्ट में बंधक बनाया गया था। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने जब रिजॉर्ट पहुंचकर विधायकों से पूछताछ की तो पता चला की विधायक अपनी मर्जी से ही रिजॉर्ट में रह रहे थे. किसी ने उनको बंधक नही बनाया था.