बिहार के गया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहाँ पर रविवार की सुबह सुरहरी मोड़ के पास गया-नवादा बाइपास रोड पर टायर फटने से एक एक कार पलट गई. बता दें कि जिस कार का एक्सीडेंट हुआ था उसमें शराब की बोतले रखी हुई थीं. एक्सीडेंट के बाद जब कार में मौजूद लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगाई तब लोगों ने उन्हें बचाने की जगह कार में रखी शराब की बोतलों को लूटना शुरू कर दिया.
बता दें कि यहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों ने यहाँ कार में से शराब की बोतले लूटनी शुरू कर दी थीं. इस घटना से एक बात तो साफ़ हो गयी है कि लोगों के अन्दर से अब मानवता समाप्त होती जा रही है. इन लोगों ने घायलों को बचाने की ज़हमत तक नहीं फरमाई. जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त कार में तीन लोग सवार थे। वे झारखंड से शराब ले कर गया जिले के मानपुर की ओर जा रहा थे।
Read Also: एमिकस क्यूरी की रिपोर्ट के मुताबिक़, दोबारा नहीं होगी बापू की हत्या मामले की जांच
कार में सवार तीनों तस्करों को उनके पीछे आ रहे उनके साथियों ने बाहर निकाला, जिसके बाद सभी भाग निकले। घटना की खबर मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि मौके से देसी शराब के 1200 पाउच, विदेशी शराब और बियर बरामद हुए। पुलिस ने बताया है कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के मालिक की तलाश कर शराब तस्करों को पकड़ा जाएगा।