नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। पंजाब में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया। जहां कैप्टन अमरिंदर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सिद्धू को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वो डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभालेंगे। लेकिन उन्होने कैबिनेट मिनिस्टर की शपथ ली। इस दौरान एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। सिद्धू ने शपथ लेने के बाद कैप्टन अमरिंदर के पैर छुए।
दरअसल इस तस्वीर को अद्भुत इसलिए करार दिया जा रहा था क्योकि एक वक्त में सिद्धू और कैप्टन एक दूसरे के प्रतिद्वंदी हुआ करते थे। नवजोत सिंह सिद्धू ने ब्रह्म मोहिंद्र के बाद दूसरे नंबर पर मंत्री पद की शपथ ली। उनके अलावा, मनप्रीत सिंह बादल, तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा, साधु सिंह, राणा गुरजीत सिंह, सहित कुल 9 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की।
इसी के साथ कैप्टन अमरिंदर राज्य के 26वें मुख्यमंत्री बन गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में अब तक अधिकतम 18 मंत्री बनाये जा सकते हैं। मौजूदा स्थिति में विधानसभा में कांग्रेस के पास 77 विधायक हैं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राहुल गांधी और मनमोहन सिंह भी मौजूद थे।