नई दिल्ली, (राज लक्ष्मी मल्ल) : इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है इस वीडियो में कथित तौर से CCD (कैफे कॉफ़ी डे) स्टाफ ने एक कस्टमर को थप्पड़ मारा है क्योकि उस कस्टमर ने स्टाफ को कॉक्रोच दिखाया.

कस्टमर CCD के फ्रीजर के अन्दर मौजूद कॉक्रोच को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा था. वीडियो में दिखाया गया है कि इसी दौरान एक महिला CCD स्टाफ उनके पास गई और फिर एक जोर दार थप्पड़ जड़ दिया. देखिए Video –

 

एक ट्वीट के आधार पर यह घटना जयपुर के हवामहल के पास स्थित सीसीडी की है. थप्पड़ मारने की घटना नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के छात्र अर्पन वर्मा के साथ हुई है.

बता दे जब छात्र ने सीसीडी स्टाफ को कॉक्रोच के बारे में बताया तो स्टाफ ने बात अनसुनी करते हुए उसी फ्रिज से अन्य दुसरे कस्टमर्स को फुड सर्व करना जारी रखा और जहा कॉक्रोच बैठे थे उस जगह को मेन्यू से ढंक दिया गया. इसके बाद छात्र ने दूसरे कस्टमर को भी काक्रोच के बारे में बताना शुरू कर दिया. इसके बाद सीसीडी स्टाफ गुस्से में आ गईं.

अर्पण के दोस्त निखिल आनंद सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि बाद में CCD की महिला स्टाफ ने अर्पन पर हरैसमेंट का आरोप भी लगा दिया. निखिल ने मामले को उच्च अधिकारियों तक ले जाने की बात कही है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here