नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। नोटबंदी का विरोध अब तक पॉलिटिकल पार्टियां कर रही थी लेकिन अब इसके विरोध की आवाजें समृध कॉरपोरेट घरानों से भी सुनाई देने लगी है। बजाज ऑटो कंपनी के मैनेजिंग डॉयरेक्टर राजीव बजाज के अनुसार नोटबंदी का आइडिया ही गलत है। इसिलिए इसके लागू करने के तरीके पर उंगली उठाने से कोई फायदा नहीं होगा।
नोटबंदी पर निशाना साधते हुए राजीव बजाज ने कहा कि अगर ख्याल या समाधान सही है तो वो जरूर काम करता है। और ऐसा नहीं दिख रहा है इसका मतलब है कि नोटबंदी के अमल में दोष नहीं बल्कि ये आइडिया ही गलत है। ये बात उन्होने NASSCOM के सालाना लीडर फोरम में कही।
बजाज ने मेक इन इंडिया पर भी निशाना साधते हुए इसे मैड इन इंडिया का नाम दिया। उन्होने कहा नियामक एजेंसी और लंबी सरकारी प्रक्रिया मेक इन इंडिया को मैड इन इंडिया साबित कर देंगी। कार्यक्रम में उन्होने बताया कि किस तरीके से 4 साल बीत जाने पर भी बजाज को बाजार में चार पहिया वाहन उतारने की इजाजत नहीं मिल पाई है।