उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और बस की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनमे से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर मैनपुरी के पास एक ट्रक से जा टकराई. बस दिल्ली से वाराणसी की तरफ जा रही थी. घायलों का इलाज मैनपुरी के जिला अस्पताल में किया जा रहा है. हादसे के तुरत बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

गौरतलब है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शेफ्टी को लेकर पहले से ही सवाल खड़े होते रहे हैं. वहीं इसके पहले जून 2018 में हुई एक भीषण दुर्घटना में छह स्टूडेंट्स और एक टीचर की मौत हो गई थी.

Adv from Sponsors