bus falls into river in kolhapur maharashtra

महाराष्ट्र के कोल्हापुर के पास एक बस पंचगंगा नदी में गिर गयी है. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग जख्मी हो गए। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। रेस्क्यू टीम ने नदी से बस और शवों को निकाल लिया है। जानकारी के मुताबिक़ बस में सवार सभी लोग किसी धार्मिक यात्रा से लौट रहे थे तभी इनकी बस नदी में गिर गयी.

यह हादसा शुक्रवार रात करीब 11 बजे कोल्हापुर के पास पंचगंगा नदी पर बने शिवाजी ब्रिज पर हुआ है। बस में कुल 15 लोग सवार थे, जो एक धार्मिक यात्रा से लौट रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक़ बस की रफ्तार काफी तेज थी। बस शिवाजी ब्रिज से पहले बेकाबू हुई और डिवाइडर तोड़ते हुए नदी में जा गिरी।

Read Also: आखिर किसका नाम सुनकर भावुक हो गये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

बस के गिरते ही वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी साथ ही नदी में कूद कर बचाव के काम में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और क्रेन की मदद से बस को निकाला। हालांकि, तब तक 12 लोग दम तोड़ चुके थे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि बस चला रहा ड्राइवर नशे में था और उसे नींद आ गयी थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here