दिल्ली के प्रीतमपुरा इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमें 4 लोगों की मौत हो गयी है. दरअसल यहाँ पर कोहाट एन्क्लेव में बृहस्पतिवार देर रात एक फ्लैट में भीषण आग लग गयी बाद में यह आग इस फ़्लैट से होते हुए पूरी बिल्डिंग में फ़ैल गयी और इस आग ने एक परिवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे सभी की मौत हो गयी है. आग लगने की इस घटना के बाद हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बिल्डिंग में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला।
आपको बता दें कि आग लगने के बाद इस बिल्डिंग के पहले मामले में रहने वाला नागपाल परिवार इसकी चपेट में आ गया और परिवार के मुखिया राकेश, उनकी पत्नी टीना, बेटा हिमांशू (7 ) और बेटी श्रेया (3) साल की मौत हो गई है. यह आग इतनी ज़्यादा भीषण थी कि पहले माले पर रहने वाले परिवार को इसके बारे में पता ही नहीं चल पाया और वो भाग नहीं पाए और झुलसकर उनकी मौत हो गयी.
Read Also: तूफ़ान की वजह से ताजमहल की मीनारें गिरी, 16 लोगों की मौत
आग बुझाने पहुंचे दमकलकर्मियों ने 3 लोगों को आग से बचाया और झुलसे लोगों को रोहिणी के अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिन तीन लोगों को दमकल कर्मियों ने बाहर निकाला, इनके नाम सरबजीत (91), ऐश्वर्या राय (26) और नीतू (54) हैं। बताया जा रहा है कि घटना के समय तीनों बिल्डिंग में ही फंसे रह गए थे. बता दें कि आग बुझाने के लिए यहाँ पर दमकल की 8 गाड़ियां लगाई गयी थीं तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इस हादसे के बाद ये बिल्डिंग पूरी तरह से तबाह होहादसे गयी है.
बताया जा रहा है कि आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लगे इलेक्ट्रिक मीटर से लगनी शुरू हुई। बिल्डिंग के गार्ड ने आग देख कर पूरी बिल्डिंग की घंटिया बजा दीं जिस को सुनकर पूरी बिल्डिंग के लोग नीचे आ गए, लेकिन नागपाल परिवार नीचे नहीं आ पाया।