लोकतंत्र के महापर्व में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जहां करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. तो वहीं मध्यप्रदेश के मधुसूदनगढ़ तहसील के गादेर गांव में अनूठे तरीके से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था.
आपको बता दें कि गादेर गांव की 90 फीसदी आबादी आदिवासी है. ऐसे में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए गांव की भैसों पर लिखा गया है कि ‘मतदान पहले करें, बाद में भैंस चराने जाएं. जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. गादेर पंचायत में लगभग 35 भैंसों पर ये स्लोगन लिखवाए गए हैं, जिससे लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा सके.
बताया जा रहा है कि यह अनूठा तरीका मधुसूदनगढ़ तहसील के गादेर गांव के पंचायत सचिव सचिन सत्यनारायण साहू के दिमाग की उपज है. जिसे अब जिले के सीईओ डॉ. जितेंद्र धाकरे राघौगढ़ की सभी पंचायतों में लागू करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि जिले के लगभग 300 गांवों में तक़रीबन 5000 भैंसें हैं.जिन पर अब यह जागरूकता संदेश लिखा जाएगा.
वहीं इस मामले पर गादेर गांव के पंचायत सचिव सचिन सत्यनारायण साहू का कहना है कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बेहद कम रहता है. जिसके चलते उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यह कदम उठाया है.