bsp, suspend, vidhayakबसपा ने अपने विधायक अमरपाल शर्मा को पार्टी से निकाल दिया है. उन पर आरोप लगाया गया है कि साहिबाबाद सीट से पार्टी के विधायक अमरपाल शर्मा के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दल के कामों में दिलचस्पी ना लेने और ज्यादातर समय अपने निजी कार्यो में व्यस्त रहने की शिकायत की थी.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक इससे पार्टी तथा क्षेत्र के लोगों में भारी गुस्सा एवं आक्रोश था.

कार्यकर्ता अमरपाल शर्मा को पार्टी का टिकट तो दूर उन्हें दल में भी नहीं रखना चाहते थे. ऐसे में उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों तथा अनुशासनहीनता के कारण दल से निष्कासित किया जाता है.

अमरपाल शर्मा साहिबाबाद क्षेत्र से विधायक हैं. यहां आठ लाख 36 हजार 214 मतदाता हैं. शर्मा को मायावती ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट भी दिया था, लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि वह किसी अन्य दल से लड़ना चाहते थे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here