लोकसभा चुनाव में दूसरे दौर का मतदान होने वाला है और इस बीच नेताओं कि बदज़ुबानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। चुनाव आयोग ने पहले ही माया, मेनका और योगी जैसे नेताओं पर नकेल कस्ते हुए उन्हें प्रचार से रोक दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो आया है, जिसमे उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से बसपा के बाहुबली प्रत्याशी गुड्डू पंडित खुले आम कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को धमका रहे है।

वीडियो में गुड्डू पंडित लगतार कांग्रेस प्रत्याशी राजबब्बर और उनके समर्थकों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सुनाई दे रहे हैं। वो बार बार राज बब्बर को संभल जाने कि धमकी देते हुए कह रहे हैं कि राज बब्बर संभल जाओ नहीं मैं तुम्हें जूतों से पीटूंगा।

वीडियो में क्या कहा राज बब्बर को ?

गुड्डू पंडित ने कहा, “सुन लो राजब्बर के …।(गाली), तुमको और तुम्हारे नेता-नचनिया को दौड़ा-दौड़ाकर जूतों से मारूंगा, जो झूठ फैलाया समाज में। जहां मिलेगा गंगा मां की सौगंध तुझे जूतों से मारूंगा, तुझे और तेरे दलालों को।”

गुड्डू पंडित के इस धमकी भरे बयान के बाद उनके आसपास समर्थक ‘गुड्डू पंडित जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगते हैं। साथ ही ‘जितेगा भाई जितेगा, गुड्डू पंडित जितेगा’ के नारे भी सुनाई देते हैं। गुड्डू पंडित का 31 सेकंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग वीडियो को देखकर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।

इस वीडियो के सामने आने के बाद राज बब्बर ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है। उनका आरोप है की गुड्डू पंडित अपराधी किस्म का आदमी है वो कुछ भी कर सकता है। ऐसे में उसकी उम्मीदवारी रद्द की जाए। वहीं, गुड्डू पंडित पर अब तक आचार संहिता उल्लंघन के चार मामले हो चुके हैं।

कौन है गुड्डू पंडित ?

गुड्डू पंडित उर्फ श्रीभगवान शर्मा फतेहपुर सीकरी से बीएसपी उम्मीदवार हैं। कई दिनों से उनका अलग अलग विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कभी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि या तो अधिकारी रहेगा या फिर मैं। तो कभी कांग्रेस के राज बब्बर को खुलेआम धमकी दे रहे हैं।

Adv from Sponsors