बुधवार को हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक बड़ा हादसा हुआ. यहाँ एक पुल के ढहने की वजह से 6 लोग घायल हो गए. जिनको पंडित जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है बता दें कि यह पूल हिमाचल के चंबा कस्बे को पंजाब के पठानकोट से जोड़ता है.
पुल गिरने की एक फोटो सामने आई है. जो दिल दहला देने वाला वाला है. फोटो उस वक्त की जब हादसा हुआ, तब एक कार, एक बाइक और एक मिनी ट्रक पुल से गुजर रहा था. पुल जैसे ही ध्वस्त हुआ, वैसे ही मोटरसाइकिल नदी में गिर गई. उधर कार और मिनी ट्रक पुल पर ही फंस गए.
चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच बना यह पुल किस वजह से गिरा, इसका अभी तक पता नहीं चला है. दोहरी लेन वाला यह पुल चंबा से छह किलोमीटर और शिमला से 450 किलोमीटर की दूरी पर परेल में है.
चंबा के उपायुक्त ने बताया कि, ‘हमने जांच का आदेश दिए हैं और हादसे से घायल लोगों को चंबा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’ इस हादसे के बाद यातायात का मार्ग बदल दिया गया है और वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्ता अपनाने को कहा गया है.