यूपी के सीतापुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दूल्हे की पिता की हरकत से होकर दुल्हन से शादी से इंकार कर दिया.जिसके बाद बारात को बिना दुल्हन के ही बैरंग वापस लौटना पड़ा.
घटना मामला सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र की है. जहां विशुन कुमार नंद की बेटी चांदनी की शादी बाराबंकी जिले के गौरा गजनीपुर निवासी तीरथराम नंद के बेटे अनूप के साथ तय हुई थी. बीते 12 मई को दूल्हा बना अनूप बारात लेकर चांदनी के घर पहुंचा. लेकिन उसके बाद यहां जो कुछ भी हुआ उसके बारे में शायद किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा.
सबसे पहले तो बैंड-बाजा और डीजे न होने के कारण बाराती और लड़की पक्ष के लोग आपस में भीड़ गए. हालांकि बुजुर्गों के बीच बचाव करने से मामला सुलझ गया. जिसके बाद लड़की वाले दूल्हे को मंडप तक लेकर गए. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि दुल्हन बनी चांदनी ने शादी से इंकार कर दिया.
बताया जा रहा है कि द्वारपूजा के समय दूल्हे के पिता ने लड़की के घरवालों से सोने की चेन की मांग की.जिससे एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. वहीं जब चांदनी को इसकी खबर मिली तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद गांववालों ने हालत को संभालने की कोशिश की लेकिन दुल्हन शादी न करने की जिद पर अड़ गई. बस फिर क्या था बारात को बिना दुल्हन के ही बैरंग वापस लौटना पड़ा.