नई दिल्ली : आजकल युवाओं में सेल्फी खींचने का चलन तेज़ी से बढ़ता जा रहा है लेकिन जहाँ सेल्फी खींचकर युवा अपना शौक पूरा कर रहे वहीँ सेल्फी के चक्कर में सैकड़ों युवा अपनी जान भी गवां चुके हैं. ठीक इसी तरह का एक मामला लखनऊ से आया है जहाँ पर इमामबाड़े पर सेल्फी लेना एक युवक को भारी पड़ गया और सेल्फी लेते लेते युवक इमामबाड़े से नीचे गिर पड़ा.
दरअसल यह मामला सोमवार का है जब लखनऊ के चौक स्थित बड़ा इमामबाड़े में सोमवार शाम घूमने आया फाजिल हुसैन सेल्फी लेने के चक्कर में नीचे आ गिरा। उसके नीचे गिरते ही अफरा तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ठाकुरगंज की जाफरिया कालोनी में जाहिर हुसैन परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार को उनका बेटा फाजिल हुसैन बहन व उसके बेटों को लेकर बड़ा इमामबाड़ा घूमने गया था। घूमने के दौरान फाजिल लगातार मोबाइल से अपनी सेल्फी ले रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इमामबाड़ा में ऊपर पहुंचने के बाद फाजिल किनारे पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था। यह देख बहन ने फाजिल को टोका भी लेकिन उसने बहन की बात को नजरअंदाज कर दिया।
इंस्पेक्टर चौक आईपी सिंह ने बताया कि फाजिल किनारे पर खड़ा था। उसके एक हाथ में मोबाइल व दूसरे हाथ में चश्मा था। इससे पहले कि वह चश्मा पहन पाता, चश्मा नीचे गिरकर एक पत्थर में फंस गया। चश्मा उठाने के दौरान उसका पैर फिसला और वह ऊपर से नीचे आ गिरा।