#बॉलीवुड स्ट्राइक बैक। बॉलीवुड के दिग्गज प्रोडक्शन हाउस ने किया दिल्ली के हाई कोर्ट मे कुछ मीडिया हाउस के खिलाफ बॉलीवुड को बदनाम करने के लिए मुकदमा दायर।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री एक जुट हो कर कुछ मीडिया हाउस के खिलाफ आगे आया है जिसमे शामिल है सलमान खान, शाहरुख़ खान, आमिर खान, अजय देवगुन ,अक्षय कुमार सहित 29 और फिल्म प्रोडक्शन हाउस।
मीडिया द्वारा बॉलीवुड की छवि ख़राब करने के लिए #बॉलीवुड स्ट्राइक जैसी मुहीम चलाई गई है जिसके चलते सभी बड़े प्रॉडक्शन हाउस ने यह फैसला किया है की वो मीडिया के कुछ चैनल्स जैसे अर्नब गोस्वामी का रिपब्लिक टीवी, टाइम्स नॉव के राहुल शिवशंकर के खिलाफ केस दायर करेंगे ।
उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की कवरेज के दौरान बॉलीवुड को बदनाम करने के लिए ‘गंदगी’, ‘मैल’ और ‘ड्रग्स’ जैसे शब्दों पर आपत्ति जताई है।
बॉलीवुड चाहता है उसके ऊपर लगाए जा रहे सारे आरोपों को रोका जाए और उसकी छवि को ख़राब करना बंद किया जाए। कम्प्लेंट के अनुसार बॉलीवुड का मानना है की मीडिया द्वारा उनको क्रिमिनल बता कर उनकी रेप्युटेशन को ख़राब किया जा रहा है।
फिल्म निर्माताओं ने यह भी माँग की, कि चैनल 1994 के कार्यक्रम कोड का पालन करें और बॉलीवुड के खिलाफ उनके द्वारा प्रकाशित सभी अपमानजनक सामग्री को वापस लें, और उन्हें हटा दें। ‘
बॉलीवुड निर्माताओं ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे सुशांत की मृत्यु पर कवरेज पर प्रतिबंध नहीं चाहते थे, लेकिन गोस्वामी, उनके टीवी चैनल और सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ, पर स्थायी रोक लगाने की मांग करते है।
Adv from Sponsors