नई दिल्ली: मुंबई के गड्ढों को लेकर विवादित गाना बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डालने से भड़की बीएमसी ने आरजे मलिष्का की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बीएमसी ने मलिष्का को नोटिस भी भेजा है. मलिष्का के गाने से भड़की बीएमसी ने उनके घर का मुआयना किया और ऐलान कर दिया की उनके घर में डेंगू मच्छरों के लारवा है. हालाकि इस कार्रवाई को देखकर ऐसा लग रहा है कि बीएमसी की तरफ से बदले की भावना के तहत यह नोटिस भिजवाया गया है.
हाल ही में मलिष्का ने मुम्बई में सड़कों के गड्ढों को लेकर बीएमसी पर व्यंग करते हुए एक गाना बनाया था. इससे भड़की बीएमसी ने मलिष्का के घर में लारवा होने के की बात कहकर उन्हें कानूनी नोटिस भिजवा दिया है.
मलिष्का के इस गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और लोग इस गाने के विडियो को तेज़ी से शेयर कर रहे हैं, इस गाने का बाद बीएमसी की जमकर किरकिरी हो रही है जिससे बीएमसी भड़की हुई है और गुस्से का बदला लेने के लिए मलिष्का को नोटिस भेज दिया है.
शिवसेना ने भी मलिष्का के इस वीडियो का विरोध किया था. अब बीएमसी ने डेंगू को लेकर मलिष्का को ही अपने घेरे में ले लिया है. बीएमसी ने मलिष्का को नोटिस भी भेजा है.