नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 के पास शनिवार सुबह जोरदार धमाका हो गया है. इस धमाके के बाद हर तरफ अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. धमाका इतना तेज़ था कि आस पास के इलाकों में भी इसका असर देखा गया.
ये घटना प्लेटफार्म के आउटर में हुई है। धमाके के बाद रेलवे और पुलिस मौके पर पहुंची थी। सुरक्षा बल भी मौके पर पहुंच गई है। इससे कुछ घंटे पहले ही रेलवे ट्रैक को उड़ाने की धमकी मिली थी।
जानकारी के मुताबिक़ आगरा में दो धमाके हुए हैं। एक धमाका आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास। दूसरा धमाका एक घर में हुआ है। इस घटना के पहले (आईएस) की तरफ से ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी भी मिल चुकी है.
यह धमकी सोशल मीडिया के जरिये भेजी गयी थी. इसमें एक तस्वीर दिखाई गयी है जिससे पता चलता है की ताज महल को निशाना बनाया जा सकता है. यह ग्राफिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आईएस से प्रेरित आतंकवादी सैफुल्ला के पुलिस तथा एटीएस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के करीब एक सप्ताह बाद जारी किया गया है।