नई दिल्ली : पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा की तरफ से किसानों का हित एक बड़ा चुनावी मुद्दा है. लेकिन इन सबके बीच भाजपा नेता किसानों पर भी बदजुबानी से बाज नहीं आ रहे. अब भाजपा के एक विधायक ने किसानों को सब्सिडी चाटने वाला कारोबारी कहा है. मध्य प्रदेश से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक विवादित बयान में कहा, मरते वो किसान हैं, जो काम कम और सब्सिडी चाटने का कारोबार ज्यादा करते हैं. शर्मा ने कहा, हमने अच्छे-अच्छे पैसे वालों को मरते देखा है, लेकिन असली किसान को आज भी लड़ते देखा है, मरते नहीं. कुछ लोग जिन्होंने नंबर दो पैसे बनाए, कर्ज उठाया और दारू पी, उन्होंने किसानी को बदनाम किया.
राजकुमार शर्मा के इस विवादित बोल पर कांग्रेस से कड़ा विरोध जताया है. कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा है कि शिवराज सरकार किसान विरोधी है. शर्मा अपनी भाषा पर कंट्रोल रखें. मरते किसानों के लिए ऐसे कहना शर्मनाक है.
भोपाल की हुजूर सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा इससे पहले भी अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. पिछले साल सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने से संबंधित अरविंद केजरीवाल और दिग्विजय सिंह के बयानों पर पलटवार में भी इस भाजपा नेता ने मर्यादाहिन बयान दिया था. इन्होंने कहा था कि जो लोग सेना के जवानों पर सवाल उठा रहे हैं, वे वैसे ही लोग हैं जो अपने माता-पिता के सुहागरात का सबूत देखकर ही अपनी वंशावली पर विश्वास करते हैं. भारतीय सेना देश के लिए बलिदान दे रही है और खून बहा रही है. जो लोग इसे नहीं मानते वे देशद्रोही और पाकिस्तानी एजेंट हैं.