रॉबर्ट वाड्रा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी भाजपा हताश या परेशान हो जाती है तो वे अपने बचाव के लिए सेल्फ डिफेंस टूल प्लान बी का इस्तेमाल करना शुरु देती है. यानी की मुझपर आरोप लगाना. गौरतलब है कि बीजेपी के सियासी नुमाइंदे अक्सर रोबोट वाड्रा पर आरोपों के बाण छोड़ती ही रहती है.
इसके साथ ही वाड्रा ने कहा कि राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपनी हार निश्चित तौर पर दिख रही है. जिसके चलते वो इस समय परेशान व हताश और मुझपर आरोप लगाने से बाज नहीं आ रही है.
बता दें कि वाड्रा ने अपना ये बयान फेसबुक पर अपने एक पोस्ट के जरिए दिया है. वहीं, वाड्रा के इस पोस्ट के बाद कुछ लोगों ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस सरकार का काम तो महज अहम मुद्दे से ध्यान भटकाना है.
वहीं, दूसरी तरफ एक फेसबुक युजर ने वाड्रा के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एनडीए हार चुकी है. अब ये सिर्फ एक ही काम करती है वो केवल अहम मद्दें से ध्यान भटकाती है.
गौरतलब है कि राजस्थान में 200 सीटों के लिए आगामी 7 दिसंबर को चुनाव होने जा रहा है. जिसको ध्यान में रखते हुए तमाम सियासी दलों के नेता प्रदेश में अपने दल की सरकार बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है. इसी बीच भाजपा एक बार फिर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होना चाहती है और ऐसे में वाड्रा का अभी ये बयान खासा चर्चा में देखा जा रहा है.