बीजेपी नेताओं के एक के बाद एक विवादित बयान सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में साध्वी प्रज्ञा साध्वी के बाद कर्नाटक बीजेपी के सांसद नलिन कुमार कटील ने नाथूराम गोडसे की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से की है. उन्होंने राजीव गांधी को लेकर कहा कि ‘गोडसे ने एक को मारा, कसाब ने 72 को मारा, राजीव गांधी ने 17 हजार को मारा. अब आप खुद तय कर लो कि कौन ज्यादा क्रूर है.’
बीजेपी से 2 बार सांसद रहे नलिन कटील इस बार फिर बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजीव गांधी को लेकर कहा था कि था, ‘पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने परिवार सहित युद्धपोत आईएनएस विराट का इस्तेमाल 30 साल पहले छुट्टी मनाने के लिए किया था.’ इससे पहले पीएम मोदी ने राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन भी कहा था.
वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है कि जब किसी बीजेपी नेता ने नाथूराम गोडसे को लेकर विवादित बयान दिया है. नलिन कुमार कटील से पहले साध्वी प्रज्ञा ने कमल हासन के गोडसे को देश का पहला हिन्दू आतंकवादी कहने पर विवादित बयान देते हुए कहा था, ‘नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे. गोडसे को आतंकी बोलने वाले खुद के गिरेबान में झांककर देखें।.अबकी बार चुनाव में ऐसा बोलने वालों को जवाब दे दिया जाएगा.’
हालांकि बीजेपी ने साध्वी के बयान से पल्ला झाड़ते हुए उन्हें फटकार लगाई हैं. भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने अपने बयान में कहा कि भाजपा उनके बयान से सहमत नहीं है और इसकी निंदा करती है और पार्टी उनसे स्पष्टीकरण मांगेगी जिसके बाद साध्वी बैकफुट पर आ गई. भोपाल लोकसभा सीट की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपना विवादित बयान वापस लेते हुए देश के लोगों से माफी मांग ली.