कर्नाटक के विजयनगर से बीजेपी विधायक बसानगौड़ा यतनलाल ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है जिसे लेकर जमकर विवाद हो रहा है. दरअसल उन्होंने कहा है कि खुलेआम गौ-हत्या की वजह से केरलवासियों को बाढ़ का साम कहा गायों की खुलेआम हत्या करने का ही नतीजा भुगत रहा है केरल
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केरल ने हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है जिसकी वजह से केरल में ऐसी बड़ी त्रासदी आई है साथ ही उन्होंने कहा कि जो कोई हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाएगा उसको परिणाम भुगतना ही पड़ेगा , उन्होंने कहा कि अब केरल को ही देख लिजीए अभी एक साल भी नहीं हुआ केरल को कैसी त्रासदी का सामना करना पड़ा हैं
गौरतलब है भाजपा विधायक का यह बयान कुछ महीने पहले विधानसभा परिसर की कैंटीन में हुए बीफ फेस्ट से जोड़कर देखा जा रहा हैं . इस बीफ फेस्ट का आयोजन केन्द्र सरकार के उस आदेश के विरोध में किया गया था जिसमें कहा गया था कि गोहत्या पर प्रतिबंध लगाया जाए.
मालूम हो कि बसानगौड़ा यतनलाल अपने विवदित बयानों के लिए जाने जाते है. अभी कुछ दिनों पहले कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा था कि अगर वो देश के गृहमंत्री होते हैं तो सभी बुद्धजीवियों को खड़ा करके गोली मार देते साथ ही कुछ दिन पहले ही उन्होंने नवनर्वाचित पार्षदों को कहा था कि वो सिर्फ हिंदुओं के लिए काम करे मुसलमानों के लिए नहीं