नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। बाबरी मस्जिद को लेकर बीजेपी नेताओं की मुश्किलें पहले से ही बढ़ीं हुईं थी ऐसे में सीनियर नेताओं के बयान से पार्टी की मुश्किलों में और इजाफा हो सकता है। पार्टी के पूर्व सांसद और रामजन्म भूमि के न्यास सदस्य राम विलास वेदांती का बयान उनकी पार्टी की मुश्किलों को और बढ़ा सकते हैं।
बीजेपी नेता वेदांती ने दावा किया कि अयोध्या में बाबरी ढांचा उनके कहने पर तोड़ा था। वेदांती का कहना है कि उन्होने ही कार सेवकों को ढांचा तोड़ने के लिए कहा था। उनके मुताबिक वीएचपी के अशोक सिंघल के अलावा महंत अवैधनाथ भी इस मामले में शामिल थे। वेदांती ने तो यहां तक कहा कि चाहे उनको फांसी हो जाए लेकिन वो अपने बयान से नहीं पलटेंगे।
पिछले कुछ दिनों से ये मामला गर्माया हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने भी बीजेपी के लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत 13 लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने का आदेश दिया है।