जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैस-वैसे सियासी नुमाइंदों के दिल की धड़कन की गति तीव्र होती जा रही है और अब इसी कड़ी में बीजेपी ने मध्यपदेश, मिजोरम और तेलंगाना में होने जा रहे विधासभा चुनाव के लिए उम्मीदावारों की सूची जारी करते हुए और इस गति को और तीव्र कर दिया है.
शुक्रवार को बीजेपी ने दावेदारों की सूची जारी करते हुए बता दिया कि कौन-कहां से लड़ेगा. बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपने वर्तमान जगह बुधनी से ही लड़ेंगे. मालूम हो बुधनी शुरु से ही दोनों सियासी दलों के कांटे का टक्कर रहा है.
बीजेपी ने इस सीट से 6 बार अपनी जीत दर्ज कराई है तो वहीं कांग्रेस 5 बार अपना खाता खोलने में कामयाब रही है. फिलहाल इस बार चुनावी समीकरण कुछ और ही बंया कर रहे हैं तो ऐसे में अभी कुछ कहना सियासी प्रक्षकों के लिए मुश्किल हो सकता है.
मध्यप्रदेश , तेलंगान और मिजोरम के लिए जारी कि दावेदारों की सूची..
मध्यप्रदेश के लिए 177 उम्मीदवारों की सूची जारी की
मिजोरम के लिए 24 उम्मीदवारों की सूची जारी की
तेलंगाना के लिए 28 उम्मीदवारों की सूची जारी की
राजस्थान और तेलंगाना में एक ही दिन 7 दिसंबर को मत डाले जाएंगे. वहीं मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को मत डाले जाएंगे. वहीं छत्तीसगढ़़ में दो चरणों 12 और 20 नवंबर को मत डाले जाएंगे. इन पांचो राज्यों के नतीजे 12 दिसंबर को आएंगे.
सभी राज्यों के सीटों का ब्योरा..
- छत्तीसगढ़ में कुल सीट: 90 एससी के लिए आरक्षित: 10 एसटी के लिए आरक्षित : 29
- मध्यप्रदेश में कुल सीट: 230 एससी के लिए आरक्षित: 35 एसटी के लिए आरक्षित: 35
- राजस्थान में कुल सीटें: 200 एससी के लिए आरक्षित: 34 एसटी के लिए: 2
- तेलंगाना में कुल सीट: 119 एससी के लिए आरक्षित: 19 एसटी के लिए 12
- मिजोरम में कुल सीट: 12 एससी के लिए आरक्षित:0 एसटी के लिए आरक्षित: 39