मुख्य बातें……
- बीजेपी ने किया घोषणापत्र जारी.
- हर लोगों को मिलेगा रोजगार व स्वरोजगार.
ऐसे में जब मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष बच गए हों तो सियासी गलियारों में दलों के नुमांइदों की सक्रियता होना तो लाजिमी ही है लेकिन, अब इस कड़ी में बीजेपी ने राज्य के चुनाव के बाबत अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया है.
बता दें कि घोषणापत्र को जारी करने के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत राज्य के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह भी मौजूद रहे.
बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा प्रदेश की हर जनता को रहने के लिए अपना आवास, रोजगार व स्वरोजगार के सुनहरे अवसर मुहैया कराए जाएंगे.
आइए जानते हैं, क्या-क्या कहा है घोषणापत्र में..
- प्रदेश में आर्थिक रुप से पिछड़े लोगों व किसानों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
- घोषणापत्र में कहा गया है कि प्रदेश में संबल जैसी योजनाओं के माध्यम से गरीब तबके के लोगों को पक्का आवास दिया जाएगा.
- सभी लोगों को बिजली की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.
- वहीं, बैगा और भारिया महिलाओं को 1000 रुपए भत्ता मुहैया करवाया जाएगा.
- घोषणापत्र में कहा गया है कि जिस अनुपात में बड़े किसानों को लाभ दिया जाता है, उसी अनुपात में छोटे और मझोले किसानों को लाभा दिया जाएगा. मौजूदा समय में राज्य में कुल 17 लाख छोटे किसान है
- मुल्य स्थितिकरण कोष 500 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए की जाएगी.
- वहीं, नर्मदा एक्सप्रेस वे और चंबल एक्सप्रेस वे का निर्माण भी किया जाएगा.
- बिजली उत्पादन को बढ़ाया जाएगा. सौर उर्जा को 1400 मेगावाट तक बढ़ाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है.
- दूसरी तरफ, 12 वीं में 75 फीसद से अधिक अंक लाने वाले छात्रा को मुफ्त स्कूटी भी दी जाएगी.
- महिला ग्रामिण आईटी केंद्र भी बनाए जाएंगे.
- बीजेपी ने कहा कि हर-साल रोजगार व स्वरोजगार के अवसर भी पैदा करेंगे.
- इतना ही नहीं, कारीगर यूनिवर्सिटी और फूड प्रोरेसेसिंग यूनिवर्सिटी की स्थापना भी की जाएगी.
- दूसरी तरफ व्यपार कल्याण कोष की स्थापना और जीएसटी मित्र का गठन किया जाएगा.
- दैनिक वेतनभागियों को नियमितकरण करने की कोशिश की जाएगी.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में आगामी 7 दिसबंर को चुनाव होने है और 11 दिसबंर को चुनाव के नतीजे आने है. ऐसे में शायद बीजेपी का ये घोषणापत्र प्रदेश में उनके लिए जनाधार को तैयार में करने में कारगर साबित हो सकता है.