भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव के संपन्न होते ही पश्चिम बंगाल में ‘नरसंहार’ होने की संभावना जताई है. पार्टी ने इसके मद्देनजर चुनाव आयोग से आचार संहिता के लागू रहने तक राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती जारी रखने की मांग की है.
बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण का बयान-
रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण ने कहा, “हमें डर है कि पोलिंग खत्म होते ही टीमएसी (तृणमूल कांग्रेस) का उधर नरसंहार शुरू होगा.” उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बलों को राज्य में तब तक तैनात रखा जाए जब तक चुनाव आचार संहिता के लागू रहने का समय समाप्त नहीं हो जाता.
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण का यह बयान उस दौरान आया जब पश्चिम बंगाल में हिंसा, ईवीएम में गड़बड़ी और मतदान में गड़बड़ियों की बीजेपी और तृणमूल दोनों की शिकायतों के बीच मतदान हो रहा था. सीतारमण ने टीएमसी पर मतदाताओं को धमकाने और चुनाव के दौरान हिंसा का आरोप लगाया.
चुनाव आयोग संज्ञान लें-
बीजेपी नेता ने कहा कि राज्य के छह निर्वाचन क्षेत्रों में हिंसा हुई है जिसकी रिपोर्ट मीडिया ने बड़े पैमाने पर की है. चुनाव आयोग को इसका निश्चित ही संज्ञान लेना चाहिए. बीजेपी के राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता ने भी राज्य में सुरक्षा हाईअलर्ट पर रखने की मांग की है.
बीजेपी के राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता ने कहा, “हमारी जो सबसे महत्वपूर्ण मांग है, वह यह कि मतदान समाप्त होने के बाद भी पश्चिम बंगाल में सुरक्षाबल अलर्ट पर रहें और तृणमूल के खिलाफ मतदान करने वालों की हिफाजत करें.”
पश्चिम बंगाल में हिंसा, गाड़ियां फूंकी और बम चले
सातवें चरण की वोटिंग से पहले भी बंगाल में हिंसा हुई। पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में कल रात जबरदस्त हिंसा हुई। बैरकपुर के भाटपाड़ा में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। झड़प के दौरान दो गाड़ियों में आग लगा दी गयी और बम फेंके गए।
ये पहला मौका नहीं था जब टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच बंगाल में हिंसा की खबरे आईं। इस लोकसभा चुनाव में पिछले छह चरणों में लगातार बंगाल हिंसा का केंद्र बना हुआ है।
पहले चरण में कूच विहार में झड़प हुई, दूसरे चरण में रायगंज, तीसरे चरण में मुर्शिदाबाद, चौथे चरण में आसनसोल, पांचवें चरण में हूगली, छठे चरण में घाटाल और सातवें चरण में बैरकपुर में बवाल हो गया।
वहीं कोलकाता में टीएमसी के पार्षद सुभाष बोस को हिरासत में लिया गया है जबकि बिधाननगर में बीजेपी नेता अनुपम दत्ता को भी नजरबंद किया गया है। सातवें और आखिरी चरण बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. जिसमें कोलकाता उत्तर, कोलकाता दक्षिण, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जादवपुर, डायमंड हार्बर, जयनगर (एससी) और मथुरापुर (एससी) लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है।