असम: ये अराजक होते समाज की वो तस्वीर है जो लोकतंत्र में किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस तस्वीर में साफ़ दिख रहा है, कि भीड़ असम BJP जिला अध्यक्ष को दौड़कर पीट रही है।ये वीडियो बुधवार का है जब असम के तिनसुकिया जिले में बुधवार को सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदर्शनकारियों की हिंसा के शिकार हो गए।
पुलिस के मुताबिक, नागरिकता संशोधन बिल पर आरएसएस के सहयोगी संगठन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में जाने के लिए निकले बीजेपी नेता से प्रदर्शनकारियों ने मारपीट की। दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने लखेश्वर मोरन पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वह लोक जागरण मंच की ओर से आयोजित मीटिंग में शामिल होने के लिए सभागार के बाहर पहुंचे। भारतीय जनता युवा मोर्चा की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज हुए हैं और तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
इनमें से एक राणा गोहन है, जो कि ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) का सदस्य है। यही वो शख्स था जिसने मोरन पर टायर से हमला किया। हमले में मोरन का दांत टूट गया है और दूसरी चोटें भी आई हैं।’ एसपी के मुताबिक, वारदात के बाद जिले में तनाव का माहौल है। इस लिए ख़ास एहतियात बरता जा रह है।
वहीं, बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट रंजीत कुमार दास ने घटना की निंदा की और राज्य सरकार से मांग की कि दोषियों को तुरंत पकड़ा जाए। उन्होंने इस घटना को गुंडागर्दी करार दिया और चेतावनी देते हुए कि बीजेपी के 29 लाख कार्यकर्ताओं ने काफी ‘संयम’ बरता है। उन्होंने सभी पार्टियों से अपील की कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को और ज्यादा न ‘भड़काया’ जाए। वहीं, AASU के जनरल सेक्रेटरी लुरिनज्योति गोगोई ने कहा, ‘हम हिंसा की ऐसी किसी घटना से जुड़े नहीं हैं। कुल मिलाकर हिंसक घटनाएं और राजनीतिक हत्या ख़ास कर असम और बंगाल में गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है, आम चुनाव के पहले अगर इस इ नहीं रोका गया तो ये सांप्रदायिक दंगे का रूप ले सके।